Skip to main content
Learn new skills to build your brand or business

Outline

ऐसे लोगों से जुड़ने का तरीका जानें, जिनकी आपके ऑनलाइन बिज़नेस में दिलचस्पी होने की सबसे ज़्यादा संभावना है.


ऑडियंस को समझना

तय करें कि आप किस ऑडियंस तक पहुँचना चाहते हैं. यह समझें कि आपके बिज़नेस की टार्गेट ऑडियंस का होना ज़रूरी क्यों है.

  • टार्गेट ऑडियंस क्यों निर्धारित करना चाहिए?
  • टार्गेट ऑडियंस क्या होती है?
    • टार्गेट ऑडियंस निर्धारित करना
  • ऑडियंस के प्रकार
    • प्रमुख टार्गेट ऑडियंस
    • अतिरिक्त टार्गेट ऑडियंस


अपने बिज़नेस के लिए टार्गेट ऑडियंस बनाना

अपने बिज़नेस के लिए टार्गेट ऑडियंस बनाएँ. टार्गेट ऑडियंस निर्धारित करने के लिए हमारा टेंप्लेट उपयोग करें.

  • अपनी टार्गेट ऑडियंस का टेंप्लेट बनाना. अपनी ऑडियंस के लिए इन बातों के बारे में विस्तार से जानकारी दें:

    • उन्हें आपके बिज़नेस से क्या चाहिए
    • डेमोग्राफ़ी
    • शौक
    • व्यवहार
    • नाम और फ़ोटो
  • आप अपनी टार्गेट ऑडियंस कैसे तय करते हैं?

    • कस्टमर रिसर्च करें
    • प्रतिस्पर्धा पर नज़र बनाए रखें
    • दोस्तों से उनकी दिलचस्पियों के बारे में बात करें
  • नमूने के तौर पर टार्गेट ऑडियंस बनाएँ